Increased : हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से बढ़ीं दुश्वारियां

शिमला, 05 फरवरी (हि.स.)। बर्फबारी और बरसात ने हिमाचल प्रदेश की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। तीन दिन बाद शनिवार को मौसम साफ रहा। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। शीतलहर का प्रकोप कम हुआ है। सड़कों से बर्फ हटाई जा रही है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक तीन एनएच और 603 सड़कों पर यातायात बहाल नहीं हो पाया है। शिमला जिला में 205, लाहौल-स्पीति में 122, कुल्लू में 96, चंबा जिला में 77, किन्नौर में 11, मंडी में 58, सिरमौर में 17 और सोलन में 7 सड़कें खुल नहीं पाई हैं। 1631 ट्रांसफार्मरों के ठप रहने से कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित रही।

प्राधिकरण के मुताबिक कई स्थानों पर ट्रांसफार्मरों के अलावा बिजली के खंभों और तारों को नुकसान हुआ है। शिमला जिला में सर्वाधिक 554, सिरमौर में 351, सोलन में 295, मंडी जिला में 213, चंबा जिला में 158, कुल्लू में 60 ट्रांसफॉर्मर ठप रहे। राज्य में 138 पेयजल परियोजनाऐं भी प्रभावित हैं। इनमें चंबा में 77, लाहौल स्पीति में 27, शिमला में 30 और सिरमौर में 4 परियोजनाएं शामिल हैं।

शिमला शहर में एक फीट से अधिक बर्फबारी से बाधित हुई मुख्य व भीतरी सड़कों को दोपहर तक बहाल कर दिया गया। राजधानी में शनिवार को भी दूध व ब्रेड की सप्लाई भी नहीं पहुंची। जिला के ऊपरी इलाके अभी भी राजधानी से कटे हुए हैं। हिंदुस्तान-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर लगातार चौथे दिन यातायात ठप रहा। ऊपरी शिमला में बर्फबारी के बाद बंद सड़कों को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग के कर्मी जुटे रहे। शिमला पुलिस ने बीती रात बर्फ में फंसे सैलानियों और लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। शहर में कई जगह सैलानियों की गाड़ियां फंस गई थीं।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुफरी में 60 सेंटीमीटर, चौपाल में 46, बिजाही में 35, शिमला में 33, जनझेहली में 20, डलहौजी में 15, शिलारू में 15,खदराला में 15, भरमौर में 12, गोंदला में 12, और जुब्बल में 11 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है। बर्फबारीके बाद सात शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति जिला के केलांग में न्यूनतम तापमान -12.5, किन्नौर के कल्पा में -7, मनाली में -4.4, कुफरी में -4.2, शिमला में -2.1, डलहौजी में -1.8, जुब्बड़हट्टी में -0.1, पालमपुर में शून्य, सोलन में 0.7, चंबा में 1.8 , सुंदरनगर में 2.3, भुंतर में 2.6, मंडी व धर्मशाला में 3.3, कांगड़ा में 3.6, हमीरपुर में 3.8, ऊना, बिलासपुर में 4, पांवटा साहिब में 4.1, नाहन में 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के मुताबिक 6, 7 और 8 फरवरी को मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा। मध्यवर्ती और उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फ गिर सकती है। 9 फरवरी को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *