शिमला, 04 फरवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के नौ पर्वतीय जिलों में गुरुवार से जारी भारी बर्फबारी की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक हैं। सैलानी गिरती हुई बर्फ में मस्ती कर रहे हैं। बर्फबारी से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और 667 सड़कें अवरुद्ध हैं। राज्य में 1686 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इससे कई इलाकों में अंधेरा पसर गया है। बर्फबारी से शिमला-चंडीगढ़ और शिमला-मंडी हाइवे बंद हो गया है। बदले हुए मौसम के कारण पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की गिरफ्त में है।
शिमला शहर में शुक्रवार तक एक फीट से अधिक बर्फ गिर चुकी है। भारी बर्फबारी से शिमला शहर अलग-थलग पड़ गया है। शिमला शहर व ग्रामीण की सभी मुख्य व भीतरी सड़कें व रास्ते बंद हैं। टूटीकंडी आईएसबीटी से लंबे रूटों पर बसें रवाना नहीं हो पा रही हैं। हमीरपुर, बिलासपुर, धर्मशाला और मंडी से शिमला आने वाली बसें हीरानगर और घनाहट्टी के पास फंस गईं। उपनगर टूटू के पास एक निजी बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई।
राजधानी शिमला को ऊपरी शिमला से संपर्क तीन दिन से कटा हुआ है। शोघी में पेड़ गिरने से शिमला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित है। विधानसभा और आकाशवाणी शिमला के पास भी पेड़ धराशायी हुए हैं।राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक चंबा जिला में 151, शिमला में 149, लाहौल-स्पीति में 138, कुल्लू में 66, सिरमौर में 36, किन्नौर में 26 और सोलन में एक सड़क अवरुद्ध हुई है। इसके अलावा चंबा में 687, मंडी में 422, सिरमौर में 225, शिमला में 106 और कुल्लू में 46 ट्रांसफॉर्मर बंद हैं। चंबा जिला में 71, मंडी में 54, लाहौल स्पीति में 27 और सिरमौर में 19 पेयजल योजनाएं बाधित हैं।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक शिमला जिला के खड़ापत्थर में दो फीट, कुफरी, नारकंडा में डेढ़-डेढ़ फीट, शिमला शहर में एक फीट, सिरमौर जिला के हरिपुरधार में डेढ़ फीट, सोलन के चायल में 1.4 फीट, मंडी जिला के पराशर लेक, शिकारी माता और कमरूनाग में लगभग तीन-तीन फीट, लाहौल-स्पीति के कोकसर में चार इंच, सिसु में तीन, काजा में दो इंच, कुल्लू की अटल टनल में 1.6 फीट, रोहतांग में 2 फीट, मनाली में 9 इंच, किन्नौर के छितकुल में 6 इंच, कांगड़ा के बड़ागांव में 2.5 फीट, बीड बिलिंग में 15 इंच, चंबा जिला के डलहौजी में तीन फीट, भरमौर में 8 इंच बर्फ गिर चुकी है।
राज्य के मैदानी हिस्सों में रुक-रुक कर बरसात हो रही है। चंबा के भटियात में 60, सिरमौर के नाहन में 59, बिलासपुर के नैना देवी में 58, सिरमौर के रेणुका में 56 और ऊना में 52 मिलीमीटर बारिश हुई है। अधिकांश स्थानों पर शून्य से नीचे है। शिमला में न्यूनतम तापमान -0.4 , केलांग में -6.9, कल्पा में -4.7, कुफरी में -3.2, डलहौजी में -2, मनाली में -0.4, सुंदरनगर में 4.1, भुंतर में 2.3, धर्मशाला में 3.2, नाहन में 6.1, ऊना में 6.2, पालमपुर में 3, सोलन में 2.6, मंडी में 5.6, कांगड़ा, हमीरपुर में 6.6, बिलासपुर में 7, चंबा में 2 और जुब्बड़हट्टी में 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान में 8 फरवरी तक प्रदेश में मौसम के खराब रहने का अंदेशा जताया है।