आईएसएल : ड्रा खेलकर मुंबई सिटी और मोहन बगान ने अंक बांटे

गोवा, 4 फ़रवरी (हि.स.)। मौजूदा चैम्पियन मुंबई सिटी एफसी और एटीके मोहन बगान ने गुरुवार रात फतौर्डा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के लीग मुकाबले में 1-1 से ड्रा खेलकर अंक बांट लिये। बगान के स्पेनिश डिफेंडर टिरी को मजबूत रक्षण के लिए हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

इस ड्रा के बाद मुंबई की जीत से दूरी सात मैचों तक पहुंच गई है और वो छठे स्थान पर बरकरार है। कोच डेस बकिंगहम की टीम 13 मैचों में पांच जीत और चार ड्रा से 19 अंक जुटा चुकी है। वहीं, इस ड्रा से महरून एंड ग्रीन ब्रिगेड की स्थिति में कोई फर्क नहीं पड़ा है और वो 12 मैचों में 20 अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर बनी हई है। बगान ने पांच मैच जीते हैं और पांच ड्रा खेले हैं।

मैच का पहला गोल नौवें मिनट में आया, जब ऑस्ट्रेलियन स्ट्राइकर डेविड विलियम्स ने मुंबई सिटी के मोरोक्कन डिफेंसिव मिडफील्डर अहमद जहौह की डिफेंसिव गलती का फायदा उठाकर मोहन बगान को 1-0 से आगे कर दिया। यह अवसर उस समय बना, जब जहौह अति-आत्मविश्वास दिखाते हुए तुरंत क्लियरेंस करने की बजाय गेंद पर नियंत्रित रखने के चक्कर में रहे लेकिन बगान के हुगो बौमाउस ने तेजी से आगे आकर उनके ऊपर दबाव बनाया, जिससे गेंद उनके काबू से बाहर हो गई और डेविड ने मौके का फायदा उठाते हुए जहौह को छकाया और फिर करारा राइट फुटर शॉट लगाया। गेंद डिफेंडर मेहताब सिंह के पैरों की बीच से होते हुए गोलकीपर मोहम्मद नवाज के दाहिने से गोलपोस्ट के अंदर चली गई।

24वें मिनट में बगान के कप्तान प्रीतम कोटाल के आत्मघाती गोल की मदद से मुंबई 1-1 की बराबरी पर आ गई। बाएं फ्लैंक से बने हमले में विंगर बिपिन सिंह ने सटीक क्रॉस डाला, जिसे डिफेंडर प्रीतम ने हैडर से क्लीयर करने को कोशिश की लेकिन गेंद उनके सिर से लगाने के बाद गोलपोस्ट के अंदर चली गई। उनके डिफ्लेशन के कारण गोलकीपर अमरिंदर सिंह के पास बचाव करने का किसी तरह का अवसर नहीं था। इस ड्रा के बाद दोनों टीमों के बीच इस सीजन में दबदबा मुंबई सिटी का रहा। क्योंकि पिछली बार लीग के पहले चरण में जब ये दोनों हैवीवेट टीमें आपस में भिड़ी थीं, तो मुंबई ने बगान को 5-1 से रौंदा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *