नई दिल्ली, 04 फरवरी (हि.स.)। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी की गाड़ी पर उत्तर प्रदेश में प्रचार अभियान के दौरान हुए हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को लोकसभा में बयान देंगे।
लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही के ठीक बाद अध्यक्ष ओम बिरला ने असद्दुदीन ओवैसी को बोलने का मौका दिया। ओवैसी ने पूरी घटना का जिक्र करते हुए अध्यक्ष का आभार जताया कि उन्होंने उनका हाल जाना और उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारियों को फोन कर कार्रवाई की जानकारी ली।
सदन में उपस्थित केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सरकार की तरफ से ओवैसी की लंबी और स्वस्थ आयु की कामना करते हुए कहा कि इस पूरे मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को लोकसभा के समक्ष पूरी घटना का ब्यौरा देंगे। गोयल ने कहा कि घटना के बाद राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है। मामले हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है।