नई दिल्ली/अजमेर 4 फरवरी (हि.स.)। हजरत ख्वाजा गरीब नवाज़ के 810वें उर्स मुबारक मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से चादर पेश की गई। इस मौके पर दरगाह कमेटी के नायब सदर मुनव्वर खान शुक्रवार सुबह दरगाह शरीफ़ पहुंचे, जहां निजाम गेट से चादर शरीफ को आस्ताना शरीफ ले जाकर पेश किया गया।
इस मौके पर बुलंद दरवाजे़ से रक्षामंत्री का संदेश पढ़ा गया। अपने संदेश में रक्षा मंत्री ने सभी को उर्स की शुभकामनाएं देते हुए ख्वाजा साहब की आपसी भेदभाव भूलाकर सौहार्दपूर्ण जीवन जीने की शिक्षा का संदेश दोहराया। चादर को सैयद मुनव्वर चिश्ती नियाजी की वकालत में को पेश किया गया। इस मौके पर मोहम्मद रजी खान, हाजी वजहात अली, हाजी एजाज़, मोहम्मद चमन, हाजी मोहम्मद रफीक, बैतुल्लाह मिनाई, रमजान खान, मोहम्मद आकिफ, इकबाह अहमद आदि मौजूद रहे।