रायपुर , 3 फ़रवरी (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी गुरुवार को रायपुर पहुंच गए हैं। माना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्रियों ने राहुल गांधी का स्वागत किया। करीब पांच मिनट की मुलाकात के बाद राहुल गांधी एयरपोर्ट से एक बस में भूपेश और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ राहुल कार्यक्रम स्थल साइंस कॉलेज मैदान की ओर रवाना हुए।
राहुल गांधी के स्वागत के लिए जगह-जगह तोरणद्वार बनाये गये हैं। राहुल गांधी आज प्रदेश की जनता को चार बड़ी सौगात देने वाले हैं। सबसे अहम योजना भूमिहीन कृषक मजदूर परिवारों को लेकर है, जिसके तहत करीब साढ़े तीन लाख परिवारों को हर साल छह हजार रुपये दिये जायेंगे। वहीं गांधी सेवा ग्राम और अमर जवान ज्योति की भी नींव रखी जायेगी। राहुल गांधी करीब चार घंटे रायपुर में वक्त गुजारेंगे और अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।