कानपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। इलेक्ट्रिक बस से बीते दिनों हुए हादसे को लेकर मंडलायुक्त डा. राजशेखर ई बसों की तकनीकी जांच की। मंडलायुक्त ने साफ कहा कि 20 फरवरी तक इलेक्ट्रिक बसों का कंट्रोल रुम तैयार हो जाना चाहिये।
रेल बाजार थाना क्षेत्र में बीते दिनों रात्रि में एक इलेक्ट्रिक बस हादसे का शिकार हो गई थी। हादसे में छह लोगों की मौत भी गई थी। हादसे अब आगे दोबारा न हो इसके लिए कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष व मंडलायुक्त डा. राजशेखर बराबर जांच कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को मंडलायुक्त ने डिपो जाकर कई बिन्दुओं पर जांच की। इस दौरान मंडलायुक्त ने साफ कहा कि सबसे पहले कंट्रोल रुम को तैयार किया जाए और 20 फरवरी तक हर हाल में इसको तैयार कर लिया जाये।
कहा कि 28 तारीख तक इसका पूर्ण रूप में संचालन प्रारम्भ करते हुए उसमें प्राप्त होने वाली शिकायतों और सुझाव को सूचीबद्ध कर उनका तत्काल निराकरण कराना सुनिश्चित किया जाए। कहा कि प्रारंभिक तथ्यों का परीक्षण करने के उपरांत भविष्य में इस तरह की दुर्घटना ना हो, उसके लिए समस्त आवश्यक कदम उठाने और व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाये। इस दौरान इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग डिपो अहिरवा के अनिल अग्रवाल प्रबन्ध निदेशक केसीटीएसएल, डी0वी0 सिंह प्रबंधक-संचालन केसीटीएसएल, राजेश सिंह आरटीओ कानपुर, ए0के0 सिंह अधिशासी अभियंता सी एण्ड डीएस जल निगम आदि मौजूद रहें।