इटानगर, 3 फरवरी (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने गुरुवार को तावांग जिले में न्गंगपा नटमे (बुद्ध पार्क) स्थित सर्किट हाउस के ऊपर 104 फीट ऊंचा स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह ध्वज अरुणाचल प्रदेश के देशभक्तों को समर्पित किया गया है।
फहराया गया ध्वज 10 हजार फीट की ऊंचाई पर भारत का दूसरा सबसे ऊंचा स्मारक राष्ट्रीय ध्वज है। उन्होंने विधायक तवांग सेरिंग ताशी, जिला प्रशासन तवांग, एसएसबी, आईटीबीपी, भारतीय सेना और राज्य के सभी लोगों को बधाई दी।