मुंबई, 03 फरवरी (हि.स.)। मालेगांव बम विस्फोट की विशेष कोर्ट में सुनवाई के दौरान गुरुवार को 17वां गवाह भी मुकर गया है। इस गवाह ने मामले में एंटी टेरोरिस्ट स्काड (एटीएस) पर 4 दिनों तक अपहरण किए जाने और बाद में जबरन आरएसएस नेताओं का नाम लेने के लिए दबाव डालने का भी आरोप लगाया है।
मालेगांव बम विस्फोट मामले की विशेष कोर्ट में सुनवाई के दौरान इस मामले के 15वें गवाह ने भी इसी तरह आरोप एटीएस पर लगाया था। उसने कहा था कि उसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का नाम लेने के लिए कहा गया था।
मालेगांव में 29 सितंबर 2008 को हुए बम विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई थी और 101 लोग घायल हुए थे। इस मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित, सुधाकर द्विवेदी, सेवानिवृत्त मेजर रमेश उपाध्याय, अजय राहिरकर, सुधाकर चतुर्वेदी, समीर कुलकर्णी को आरोपित बनाया गया था। यह सभी लोग इस जमानत पर हैं।