Finance Minister : आम बजट में वित्त मंत्री की घोषणा से झूमा शेयर बाजार

नई दिल्ली, 1 फ़रवरी (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार ने आज पेश हुए आम बजट का झूम कर स्वागत किया। बजटीय प्रावधानों से शेयर बाजार इस कदर उत्साहित हुआ कि दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा उछल गया। इसी तरह निफ्टी ने भी 280 अंक से अधिक की छलांग लगा ली। हालांकि बजट पेश होने के बाद विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स आज के सर्वोच्च स्तर से एक बार 1,294 अंक तक लुढ़क भी गया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद इस सूचकांक ने खरीदारी के सपोर्ट से 1,124 अंक की रिकवरी भी कर ली।

2022-23 का आम बजट पेश होने के पहले ही अर्थव्यवस्था में मजबूती आने की उम्मीद को लेकर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 658.69 अंक की मजबूती के साथ 58,672.86 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। कारोबार शुरू होते ही शेयर बाजार में चौतरफा लिवाली शुरू हो गई, जिसके कारण शुरुआती 20 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स उछलकर 58,759.14 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर हुई मामूली बिकवाली के कारण सेंसेक्स में थोड़ी गिरावट जरूर हुई, लेकिन कुछ ही देर में एक बार फिर खरीदारी का जोर शुरू हो गया। इसके कारण सेंसेक्स में दोबारा मजबूती आ गई।

सेंसेक्स की मजबूती संसद में बजट पेश करने के दौरान भी बनी रहे और बजटीय प्रावधानों से उत्साहित होकर इसमें तेजी भी आती रही। दोपहर 12:30 बजे के करीब बजटीय प्रावधानों से उत्साहित होकर सेंसेक्स 1018.03 अंक की छलांग के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 59,032.20 अंक तक पहुंच गया। हालांकि बजट पेश करने के तुरंत बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बाजार में चौतरफा बिकवाली का दबाव बना दिया, जिसकी वजह से 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स आज के सर्वोच्च स्तर से 1,294.54 अंक का गोता लगाकर 276.51 अंक की कमजोरी के साथ 57,737.66 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

विदेशी निवेशकों की ओर से हुई जोरदार बिकवाली को देखते हुए बाजार को संभालने के लिए घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) एक्टिव हो गए। डीआईआई ने आक्रामक तरीके से चौतरफा खरीदारी करके शेयर बाजार को दोबारा बुलंदी पर पहुंचा दिया। इनकी जोरदार खरीदारी के कारण सेंसेक्स आज के निचले स्तर से 1,124.91 अंक की रिकवरी करके 848.40 अंक की मजबूती के साथ 58,862.57 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 189.60 अंक की मजबूती के साथ 17,529.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी को भी शेयर बाजार में हुई शुरुआती खरीदारी का पूरा सपोर्ट मिला, जिसके कारण पहले 20 मिनट के कारोबार में ही ये सूचकांक उछलकर 17,555.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बाजार में हुई मामूली बिकवाली के कारण निफ्टी में भी थोड़ी फिसलन आई लेकिन खरीदारों ने एक्टिव होकर थोड़ी ही देर में इस कमजोरी को दूर कर निफ्टी को एक बार फिर उछाल दिया।

निफ्टी की ये उछाल संसद में बजट पेश होने पर भी जारी रही। वित्त मंत्री की बजटीय घोषणाओं का शेयर बाजार ने खुल कर स्वागत किया और ये बात बाजार में लगातार आ रही तेजी के रूप में नजर भी आई। बजट के प्रावधानों से उत्साहित होकर दोपहर 12:30 बजे के करीब निफ्टी 282.55 अंक की मजबूती के साथ 17,622.40 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस स्तर पर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा बाजार में आक्रामक अंदाज में की गई चौतरफा बिकवाली के कारण निफ्टी भी कुछ ही देर में आज के सर्वोच्च स्तर से 377.85 अंक का गोता लगाकर 95.30 अंक की कमजोरी के साथ 17,244.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद निफ्टी को भी घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा की गई खरीदारी से काफी सपोर्ट मिला। इस खरीदारी के बल पर निफ्टी निचले स्तर से 332.30 अंक की रिकवरी करके 237 अंक की मजबूती के साथ 17,576.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर के कारोबार के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 35 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि 15 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 7 शेयरों को नुकसान का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से ये शेयर लाल निशान में बंद हुए।

आज के कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 323 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से अपर सर्किट में पहुंचे, वहीं बिकवाली के दबाव की वजह से 340 शेयर लोअर सर्किट के दायरे में आ गए। बाजार में आई आज की तेजी की वजह से शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में भी 3.03 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। सोमवार को इन कंपनियों का मार्केट कैप 264.45 लाख करोड़ रुपये था, जो आज बढ़कर 267.48 लाख करोड़ रुपये हो गया।

दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील 7.54 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 6.86 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 5.76 प्रतिशत, श्री सीमेंट 5.04 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 4.49 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर की सूची में शामिल हुए। बीपीसीएल 4.58 प्रतिशत, आईओसीएल 2.76 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.6 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.82 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.48 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर की सूची में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *