देहरादून, 01 फरवरी (हि.स.)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने आज संसद में पेश आम बजट को भारत की अर्थव्यवस्था का स्केल बदलने वाला बताया। यह बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही आज़ादी के 100 वें वर्ष के नए भारत की नींव डालेगा।
सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मोदी सरकार की ओर से लाया गया यह बजट, एक दूरदर्शी बजट है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण देशवासियों की उम्मीदों को प्रतिबिंबित करता यह बजट का आकार बढ़कर 39.45 लाख करोड़ करना, कोरोनाकाल में भी देश की तेज़ी से बढती अर्थव्यवस्था को दर्शाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का इस जनकल्याणकारी बजट के लिए वह अभिनंदन करते हैं।
डॉ.निशंक ने कहा कि यह बजट सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने वाला,रोजगार का सृजन करने वाला,गरीब को शक्ति,किसान को मजबूती, जीरो बजट खेती,प्राकृतिक खेती,रिवर लिंकिंग, एक स्टेशन-एक उत्पाद और किसान ड्रोन जैसे विभिन्न प्रयास हमारे किसान भाइयों को लाभ देने के साथ-साथ कृषि क्षेत्र को आधुनिक और आत्मनिर्भर बनाने,श्रमिकों को सम्मान,मध्यम वर्ग के सपनों को साकार,ईमानदार आयकरदाताओं का गौरवगान,इंफ्रास्ट्रक्टर निर्माण को गति और अर्थव्यवस्था को बल देने वाला है।