एफडब्लूआईसीई (फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉई) के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने आम बजट सत्र 2022 -23 को इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए निराशाजनक बताया है।
बीएन तिवारी ने हिन्दुस्थान समाचार से बताया कि बजट में फिल्म इंडस्ट्री को बिलकुल दरकिनार कर दिया गया है। जबकि कोरोना महामारी के दौर में फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है। कई लोग बेरोजगार हो गए हैं। कई दिनों तक थियेटर्स भी बंद रहे, जिसका सीधा असर इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों पर पड़ा। इस इंडस्ट्री ने बहुत बुरा दौर देखा है। ऐसे में हमें भी सरकार से उम्मीदें थी, लेकिन सिवाय निराशा के हमें कुछ नहीं मिला।