तीन बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक राजा सेन ने बजट सत्र 2022 -23 को लेकर हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि सरकार का बजट भले ही फिल्म इंडस्टी के लिए नहीं हो ,लेकिन सभी देशवासियों के के हित में है।
फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को खुद ही मिलकर एक -दूसरे की मदद के लिए आगे आना चाहिए ओर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। सरकार भी कितने लोगों का बोझ उठाएगी। इसलिए देशहित में हमारी भी जिम्मेवारी बनती है कि हम सब मिलकर एक दूसरे का सहयोग करें, जिससे देश तरक्की करे।
स्क्रीनराइटर पिंकू दुबे का कहना है कि इस बार का बजट ठीक है। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए कुछ भी नहीं है, ऐसे में हम सब को मिलकर ही एक दूसरे की मदद करनी होगी।कोरोना काल के बाद फिल्म इंडस्ट्री भी अब धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है। कोरोना काल में सभी ने ही बुरा दौर देखा है, ऐसे में हम सबको मिलकर एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए जिससे सरकार की भी मदद हो और सभी की जिंदगी सामान्य हो सके। उन्होंने कहा कि इस बजट सत्र को लेकर हमें सरकार से कोई शिकायत नहीं है।