– एक जुलाई को है राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस
नई दिल्ली, 30 जून(हि.स.)। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चिकित्सकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। गुरुवार को इंडियन मेडिकल एसोसिशन(आईएमए) के कार्यक्रम में वे चिकित्सकों के योगदान पर आभार व्यक्त करेंगे।
आईएमए के अध्यक्ष डॉ.जे ए जयलाल ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री शाम 3.10 बजे वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। यह पहला मौका है जब वे इस दिवस पर चिकित्सकों को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने मन की बात में डॉक्टरों को इस दिवस की बधाई दी।भारत में एक जुलाई को मनाया जाता है चिकित्सक दिवस
भारत में हर वर्ष 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य डॅाक्टरों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मान देना है । भारत सरकार ने सबसे पहले नेशनल डॉक्टर डे साल 1991 में मनाया था।