नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 जुलाई से जापान के टोक्यो में शुरू होने वाले खेलों के महाकुंभ ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए देशवासियों से उनका उत्साहवर्धन करने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से रोड टू ओलंपिक प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेने को कहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 78वें संस्करण को संबोधित करते हुए कहा कि जब प्रतिभा, निष्ठा, दृढ़ निश्चय और खेल भावना एक साथ मिलते हैं, तब जाकर कोई चैंपियन बनता है। टोक्यो जा रहे हमारे ओलिंपिक दल में भी कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनका जीवन बहुत प्रेरित करता है।
टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे प्रवीण जाधव, नेहा कुमारी और दीपिका आदि का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों का सोशल मीडिया पर #cheer4india के साथ इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर मनोबल बढ़ाने का आह्वान किया।
उन्होंने देशवासियों से रोड टू ओलंपिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का भी आह्वान किया। मोदी ने 1964 में भारत को ओलंपिक पदक दिलाने वाले मिल्खा सिंह को याद करते हुए कहा कि उनके जैसे लीजेंडरी एथलीट को कोई भूल नहीं सकता।
उल्लेखनीय है कि खेलों का महाकुंभ यानी ओलंपिक हर चार साल पर होता है लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में इसका आयोजन नहीं हो सका। अब साल भर की देरी से जापान के टोक्यो में इसका आयोजन होने जा रहा है। इसकी शुरुआत 23 जुलाई से होगी औरआठ अगस्त को इसका समापन होगा।