नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चक्रवाती तूफान ‘यास’ से हुए नुकसान का जायजा लेने शुक्रवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल जायेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार वह इस दौरान समीक्षा बैठक करेंगे और प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान ‘यास’ के चलते ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में भारी नुकसान हुआ है। इसके चलते 145 किमी की रफ्तार से तेज हवायें चली हैं जिससे इन राज्यों में 21 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।