रायगढ़ ,20 मई 21(हि.स.)।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को प्रदेश के छह कलेक्टरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। रायगढ़ जिला कलेक्टर भीम सिंह के अलावा कोरबा, बिलासपुर, सहित पांच अन्य जिलों के कलेक्टर भी वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हुए। पीएम मोदी ने इस दौरान कलेक्टरों से छत्तीसगढ सहित उनके जिलों में कोविड संक्रमण के हालातों की चर्चा की तो वहीं संक्रमण रोकने के संबंध में दिशा निर्देश भी दिए। कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि पीएम ने अगली स्ट्रेन के लिए सभी जिलों को तैयार रहने को कहा है। पीएम ने कहा है कि सभी जिले बच्चे व युवाओं का डाटा तैयार रखें। पीएम ने ये भी कहा है कि गावों व शहरों के लिए अलग अलग स्ट्रेटजी बनाकर काम करें। साथ ही साथ ऐसे गांव जहां एक भी केस नहीं आए हैं उनकी सक्सेस स्टोरी बनाकर लोगों तक पहुंचाएं। पीएम ने कहा कि वैक्सीन की दिक्कतों को देखते हुए केंद्र की ओर से 15 दिनों का शेड्यूल जारी किया जाएगा ताकि असमंजस की स्थिति न हो। उन्होने जिला कलेक्टरों से जहां उनकी समस्याएं व प्लानिंग पूछी तो वही उन्होने ये भी कहा कि अपने जिले के अनुरुप सभी कलेक्टर्स प्लान बनाकर काम करें। कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि पीएम मोदी जी ने कई जिलों से कलेक्टर से बात की । श्री मोदी ने कहा कि गांव व शहरों के लिए स्ट्रेटजी बनाएं। अगली वेव बच्चे व युवाओं की होगी तो उनका डाटा तैयार करें। ऐसे गांव जहां एक भी केस नहीं आए हैं उनकी सक्सेस स्टोरी छापें। टीकाकरण को बढावा दें। सक्सेस स्टोरी बताएं जो इनोवेटिव कर रहे हैं, उसको बताएं ,सुझाव दें , बाकी जिलों को बताएं। लोकल साल्यूशन निकालकर सभी समाज के लोगों को पंचायतों को जोडें, जिससे विजय प्राप्त हो सकेगी।इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा, जिला पंचायत सीईओ डॉ रवि मित्तल, सीएमएचओ एस एन केसरी भी उपस्थित रहे।
2021-05-20