गंगोत्री (उत्तरकाशी), 15 मई (हि.स.)। देवभूमि उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल गंगोत्री धाम के कपाट शनिवार पूर्वाह्न 7:31 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और विशेष पूजा-अर्चना के साथ छह महीने के लिए खोल दिए गए। अक्षय तृतीया के मिथुन लग्न की शुभ बेला पर कपाट खुलने के बाद पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की भेंट स्वरूप भेजी गई धनराशि 1101-1101 रुपये के साथ हुई।कोरोनाकाल की विषम परिस्थितियों में यहां किसी भी श्रद्धालु को दर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई। सरकार की गाइडलाइन के दायरे में समस्त अनुष्ठान और पूजा-पाठ संपन्न हुए। इस मौके पर सीएमओ डॉ. डीपी जोशी, उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत,अध्यक्ष मंदिर समिति सुरेश सेमवाल, सचिव दीपक सेमवाल, रविंद्र सेमवाल राजेश सेमवाल और तीर्थ पुरोहित उपस्थित रहे।
2021-05-15