– अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई
लखनऊ, 12 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंंत्री योगी ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों की सेवाभाव को स्मरण करते हुए कहा कि नर्सें कोरोना काल में पूर्ण निष्ठा से रोगियों की सेवा कर रहीं हैं।
सभी नर्सों को बधाई देते हुए योगी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सिंग स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान है। वैश्विक महामारी कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में हमारी नर्सें कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर के रूप में पूर्ण निष्ठा से रोगियों की सेवा कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस नर्सों के सेवाभाव का कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करने, उन्हें सम्मानित करने तथा उनके प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि देश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयत्नशील डॉक्टर, नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सुख-समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।
उप्र विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि हम उन सभी नर्सेस को सलाम करते हैं, जो अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बिना इस कोरोना महामारी के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे हैं। हम हमेशा उनके कौशल, प्रतिबद्धता और निष्ठा के आभारी रहेंगे।