डॉ. हिमंत बिस्व शर्मा ने ली असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ

– राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी ने 13 मंत्रियों को भी दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथगुवाहाटी, 10 मई (हि.स.)। भाजपा नेतृत्वाधीन एनडीए ने असम में लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की है। सोमवार को राजधानी के पांजाबाजी स्थित श्रीमंतशंकर देव कलाक्षेत्र के ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह में डॉ. हिमंत बिस्व शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी ने डॉ. शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
मुख्यमंत्री के साथ कुल 13 विधायकों ने भी मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मंत्री पद की शपथ लेने वालों में भाजपा के 10, अगप के 02 और यूपीपीएल के 01 विधायक शामिल हैं। 13 मंत्रियों में से 07 मंत्री सर्वानंद सोनोवाल सरकार में भी मंत्री थे। शेष नये मंत्री हैं। मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायक-01. रंजीत दास02. अतुल बोरा (एजीपी)03. यू जी ब्रह्मा (यूपीपीएल)04. परिमल सुकला बैद्य05. चंद्र मोहन पटोवारी06. केशब महंत (एजीपी)07. डॉ रोनुज पेगू08. संजय किशन09. जोगेन मोहन10. अजंता नियोग11. अशोक सिंघल12. पीयूष हजारिका13. विमल बोरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *