– एक सप्ताह के भीतर एलएंडटी और टाटा कंपनी लगाएंगी प्लांट – एक प्लांट की न्यूनतम उत्पादन क्षमता 960 लीटर प्रति मिनट होगी
पटना, 07 मई (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पहल पर बिहार के 15 जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं विकास प्राधिकरण (एनएचएआई) एक सप्ताह के अंदर मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा। एक प्लांट की न्यूनतम उत्पादन क्षमता 960 लीटर प्रति मिनट होगी। इस प्रणाली के तहत वातावरण से सीधे हवा लेकर पीएसए टेक्नोलॉजी के माध्यम से मेडिकल ऑक्सीजन तैयार की जाएगी।
एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी चंदन ने बताया कि अगले सात दिनों के भीतर एनएचएआई को मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट की आधारभूत संरचना तैयार कर देनी है। इसके बाद संयंत्र स्थापित किए जाने का काम लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) और टाटा कंपनी करेंगी। इस योजना के तहत पाइपलाइन के माध्यम से अस्पताल तक मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई जाएगी।
कहां-कहां लगाए जाएंगे मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट
1. पटना में मसौढ़ी
2. रोहतास में डेहरी ऑन सोन 3. वैशाली में महुआ 4. नवादा में रजौली5. पश्चिम चंपारण में नरकटियागंज6. सिवान में महाराजगंज7. मधुबनी में जयनगर8. समस्तीपुर में शाहपुर पटोरी9. पूर्णिया में बनमनखी10. अररिया में फारबिसगंज11. सहरसा में सिमरी बख्तियारपुर12. बेगूसराय में बलिया13. भागलपुर में कहलगांव14. भोजपुर में जगदीशपुर15. बक्सर में डुमरांव
इसके अलावा पीएम केयर्स फंड से भी बिहार के भोजपुर, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, कटिहार, गया, गोपालगंज, मधुबनी, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पटना, सहरसा और वैशाली जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने हैं।