कोलकाता, 02 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा के बहुचर्चित परिणाम का इंतजार खत्म हो गया है। रविवार सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होने वाला है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के दिलों की धड़कन भी घटती-बढ़ती रहेगी।
राज्य भर के 294 मतदान केंद्रों पर गणना की शुरुआत होगी और कई चरणों में परिणाम घोषित किए जाएंगे। गिनती से पहले एग्जिट पोल में कई सर्वे एजेंसियों ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा किया है तो कुछ एजेंसियों ने ममता बनर्जी की वापसी की भविष्यवाणी की है। मतगणना से पहले दोनों ही पार्टियों ने आत्मविश्वास व्यक्त किया है कि वे चुनाव जीतेंगे। सभी पार्टियों के काउंटिंग एजेंट को शनिवार रात से ही मतगणना केंद्रों पर ले जाया गया है। उम्मीदवारों को भी प्रवेश की अनुमति है बशर्ते मतगणना केंद्र में जाने से पहले उन्हें बाहर सुरक्षा में तैनात कर्मियों को कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके अलावा जो लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं उसके दस्तावेज दिखाने पर भी एंट्री मिलेगी।
2021-05-02