इस्लामाबाद, 29 अप्रैल (हि.स.)। पाकिस्तान में बढ़ते कारोना संक्रमण और बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार गंभीर हो गई है। देश के 16 शहरों में सेना तैनात कर दी गई है।
पाकिस्तान में एक दिन में रिकॉर्ड दो सौ से ज्यादा लोगों की मौत के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने लॉकडाउन के संकेत दिए हैं। पड़ोसी देश भारत के साथ नेपाल में भी महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है।
पाकिस्तान में वैक्सीन की कमी के कारण निजी टीकाकरण केंद्रों को बंद किया गया है। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने अभी देश में खाद्य सामग्री के वितरण की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।
नेपाल में एक दिन में साढ़े चार हजार से ज्यादा केस आए हैं। यह आंकड़ा देश के लिए चिंताजनक है। नेपाल में अब तक संक्रमित रोगियों की संख्या तीन लाख से ज्यादा हो चुकी है। नेपाल का मानना है कि भारत में बढ़ रहे मामलों का भी प्रभाव पड़ रहा है। भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों से आवाजाही के कारण मरीजों की संख्या बढ़ रही है।