वॉशिंगटन, 29 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के बेकाबू होते हालात के बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों से भारत की यात्रा न करने और जल्द से जल्द भारत छोड़ने की सलाह दी है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने ट्विटर के जरिए कहा है कि भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के कारण चिकित्सा सेवाएं सीमित हैं, जिन अमेरिकी लोगों को वापस आना है उन्हें कमर्शियल विकल्पों का प्रयोग करना होगा। अमेरिका के लिए सीधी फ्लाइट्स और पेरिस एवं फ्रैंकफर्ट होकर आनेवाले फ्लाइट्स उपलब्ध हैं।
हम अमेरिका के नागरिकों से स्टेप (स्मार्ट ट्रैवलर इनरोलमेंट प्रोग्राम) में आवेदन करने का आग्रह करते हैं। step.state.gov पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद दूतावास से स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
इसके साथ ही अमेरिकी नागरिकों को सलाह दी गई है कि वह भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर इससे संबंधित जानकारी और यात्रा प्रतिबंधों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।