जयपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अपना रौद्र रूप दिखा रही है। हालत यह है कि कोरोना का संक्रमण आम से लेकर खास तक को अपना शिकार बना रहा है। संक्रमण ने बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत को भी पॉजिटिव मरीजों की श्रेणी में खड़ा कर दिया। राज्य में बुधवार को कोरोना के 16 हजार 613 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जबकि संक्रमण के कारण 120 मरीजों की मौत हो गई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक नए केस जयपुर में 3014 मिले, जबकि दूसरे नंबर पर जोधपुर रहा, जहां 2220 पॉजिटिव केस सामने आए। इनके अलावा अजमेर से 790, अलवर से 1123, बांसवाड़ा से 201, बारां से 211, बाड़मेर से 139, भरतपुर से 101, भीलवाड़ा से 535, बीकानेर से 544, बूंदी से 145, चितौड़गढ़ से 364, चूरू से 150, दौसा से 242, धौलपुर से 487, डूंगरपुर से 289, श्रीगंगानगर से 110, हनुमानगढ़ से 289, जैसलमेर से 267, जालोर से 185, झालावाड़ से 251, झुंझुनूं से 222, करौली से 145, कोटा से 687, नागौर से 167, पाली से 591, प्रतापगढ़ से 141, राजसमंद से 255, सवाईमाधोपुर से 580, सीकर से 810, सिरोही से 101, टोंक से 145 और उदयपुर में 1112 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।
इन आंकड़ों के साथ अब राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 5 लाख 63 हजार 577 हो गई है, वहीं अब तक 3 हजार 926 मरीज इस बीमारी के सामने जिन्दगी की जंग हार चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय केस अब बढ़कर 1 लाख 63 हजार 372 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में राहत यह रही कि 8 हजार 303 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली। राज्य में बुधवार को सर्वाधिक जोधपुर में 33, जयपुर में 32 तथा उदयपुर में 11 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।