मेरी योजना डेथ ओवरों में यॉर्कर्स डालने की थी : हर्षल पटेल

अहमदाबाद, 28 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दो विकेट लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कहा है कि उनकी योजना डेथ ओवरों में यॉर्कर्स डालने की थी।

मोहम्मद सिराज ने अंतिम ओवर में 14 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया और आरसीबी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार रात खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स पर एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ, आरसीबी की टीम छह मैचों में 10 अंकों के साथ  अंकतालिका में शीर्ष पर आ गई है।

हर्षल ने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किये गए एक वीडियो में साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज को बताया, “मेरी योजना सरल थी। मैं जब तक हो सके तब तक यॉर्कर गेंदबाजी करना चाह रहा था। हमने पहली पारी में देखा कि जिन यॉर्करों को सही तरीके से फेंका गया, उन्हें खेलना मुश्किल था इसलिए मैं सिर्फ अपने यॉर्कर्स को सही तरीके से डालना चाह रहा था। विराट कोहली और प्रबंधन ने मुझे बताया कि मैं मध्य और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करूंगा। उसके बाद, मैंने अपने यॉर्कर्स पर काम करना शुरू कर दिया और जिससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया।”

हर्षल ने अपने चार ओवरों में 37 रन देकर दो विकेट लिया। उन्होंने पृथ्वी शॉ और मार्कस स्टॉयनिस को आउट किया।

आरसीबी ने इस मुकाबले में एबी डीविलियर्स के नाबाद 75 रनों की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 171 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 170 रन ही बना सकी। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरूआत खराब रही और टीम ने 47 रन तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। इन तीन विकेटों में ओपनर पृथ्वी शॉ (21), शिखर धवन (6) और स्टीव स्मिथ (4) के विकेट शामिल है।

इसके बाद कप्तान ने मार्कस स्टॉयनिस (22) के साथ चौथे विकेट के लिए 34 गेंदों पर 45 रनों की साझेदारी की। स्टॉयनिस के आउट होने के बाद पंत ने एक छोर संभाले रखा और हेटमायर के साथ 44 गेंदों 78 रनों की अविजित साझेदारी करके दिल्ली को लगभग जीत दिला ही थी। अपना पिछला मुकाबला सुपर ओवर में जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच को जीतने के लिए अंतिम ओवर में 14 रन बनाने थे, लेकिन उसके बल्लेबाज केवल 12 रन ही बना सके और उसे एक रन से करीबी हार का मुंह देखना पड़ा।

कप्तान पंत ने 48 गेंदों पर छह चौके लगाए। उनके अलावा हेटमायर ने 25 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के लगाए। स्टॉयनिस ने 17 गेंदों पर तीन चौके लगाए। आरसीबी के लिए हर्षल पटेल ने दो और मोहम्मद सिराज तथा काइल जेमिसन ने एक-एक विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *