गुवाहाटी, 28 अप्रैल (हि.स.)। असम के गुवाहाटी समेत पूर्वोत्तर में भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया है।बुधवार को तड़के 7.51 मिनट पर 6.7 तीव्रता के बड़े भूकंप की वजह से पूरे राज्य में दहशत फैल गयी है। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के नुकसान का पता नहीं चल सका है लेकिन कई सेकेंड तक महसूस किये गए झटकों की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप के इस बड़े झटके के बाद दो और भूकंप महसूस किये गये हैं। भूकंप का केंद्र शोणितपुर जिला के तेजपुर में बताया गया है। माना जा रहा है कि 6.7 तीव्रता वाले भूकंप के चलते निश्चित तौर पर नुकसान हुआ होगा लेकिन अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है।