अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत ने विकसित देश अमेरिका पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। दरअसल कंगना का कहना है कि भारत में कोरोना की स्थिति को लेकर अमेरिका में गलत रिपोर्ट दिखाई जा रही है। इसे लेकर कंगना ने जमकर अमेरिका को खरी-खरी सुनाई है। कंगना ने मीडिया रिपोर्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा – ‘गैस लीक की 11 महीने पुरानी तस्वीर और उन शवों का इस्तेमाल करके महामारी के बारे में घबराहट और आतंक फैलाने के लिए अमेरिका पर शर्म आती है। वैसे भी आजादी के बारे में अमेरिका के क्या विचार हैं? याद रखें कि आपने ट्रम्प के साथ क्या किया और लोकतंत्र के नाम पर कैसे आपने खुद को ही चीन को बेच दिया था? अब चुप रहो, उपदेश मत दो।’
कंगना का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बॉलीवुड की सबसे व्यस्तम अभिनेत्रियों में से एक कंगना अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। कंगना रनौत अक्सर सोशल मीडिया के जरिये हर मुद्दे पर अपनी विचार बेबाकी से रखती हैं।