जमैका के धावक जोहान ब्लैक ने की भारतीयों से अपील,सुरक्षित रहने का हरसंभव करें प्रयास

नई दिल्ली,28 अप्रैल (हि.स.)। ओलंपिक पदक विजेता जमैका के फर्राटा धावक जोहान ब्लैक ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारतीय लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित रहने के लिये जो कुछ भी संभव हो वह करें। ब्लैक 2011 के 100 मीटर के विश्व चैंपियन हैं और क्रिकेट प्रशंसक हैं। वह रोड सेफ्टी विश्व सीरीज टी20 प्रतियोगिता के एंबेसडर हैं। ब्लैक पिछले साल भारत आये थे।

ब्लैक ने ट्वीट किया, ‘‘मैं इस समय भारत के प्रति अपना प्यार दिखाना चाहता हूं। मैं प्रत्येक से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि कृपया सुरक्षित रहने के लिये वह सब करें जो आप कर सकते हैं। मुझे पता है कि यह मुश्किल हो सकता है लेकिन कल्पना करें कि हम एक साथ ये काम कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘मैं कई वर्षों से क्रिकेट देख रहा हूं। मैं इस देश के प्रति स्नेह रखते हुए बड़ा हुआ हूं। वहां के लोग बहुत अच्छे हैं।’’

बता दें कि देश भर में कोरोनोवायरस संक्रमण में लगातार वृद्धि देखी जा रही है, भारत में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 60 हजार नए कोरोना के मामले आए और 3,300 के करीब मौतें हुईं हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार के अपडेट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 3,60,960 नए कोरोना मामले आए और 3,293 मौतें हुईं,जबकि 2,61,162 लोग स्वस्थ हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *