नई दिल्ली, 28 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में एक जिम्मेदार छात्र संगठन की भूमिका का निर्वहन करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) राष्ट्रव्यापी सहायता अभियान चलाकर लोगों की मुश्किलों को कम करने का काम कर रहा है। विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सैनेटाइजेशन, ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने, चिकित्सालयों में बेड उपलब्ध कराने के साथ राशन, फूड तथा मास्क वितरण, प्लाज्मा दान करने हेतु जागरूक करने, आइसोलेशन सेंटर में सेवा कार्य आदि प्रयासों के द्वारा परिषद कार्यकर्ता संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद के लिए दिन- रात लगे हुए हैं।विद्यार्थी परिषद, देश के अलग-अलग प्रांतों में जिलावार हेल्पलाइन नंबर जारी कर जरूरतमंदों के लिए विभिन्न प्रकार से सहायता कर रही है। साथ ही युवाओं के माध्यम से वैक्सीनेशन तथा प्लाज्मा आदि को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का भी काम किया जा रहा है। ताकि कोरोना से जंग जीत चुके लोग आगे कर अन्य की सहायता करें और कोरोना को हराने में अपनी सहभागिता दें। इस सप्ताह अभी तक देशभर में अभाविप के कुल 6827 कार्यकर्ताओं ने अबतक 35,724 लोगों को सहायता पहुंचाई है। अभाविप के आग्रह पर अभी तक 3390 यूनिट रक्त, 850 यूनिट प्लाज्मा दान किया गया है तथा 4272 भोजन पैकेट, 3689 ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरतमंदों को पहुंचाये गए।अभाविप के सहायता प्रयासों के विषय में जानकारी देते हुए संगठन की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी कहती हैं, ‘हम अपने सहायता प्रयासों के माध्यम से देश के लिए इस मुश्किल घड़ी को शीघ्रता से समाप्त कर चीजों को पटरी पर लाने हेतु चल रहे अभियान में कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं। समाज में वैक्सीनेशन को लेकर जागरुकता तथा विभिन्न तकनीकी माध्यमों के सही उपयोग से स्थिति से निपटने के प्रयास लगातार अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा हो रहे हैं। हम आशा करते हैं कि हम युवाओं के विभिन्न सेवा कार्य तथा अन्य प्रयासों के द्वारा शीघ्र ही स्थिति सामान्य होगी। देश के युवाओं से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आग्रह करती है कि वे वैक्सीनेशन कार्यक्रम तथा प्लाज्मा डोनेशन के निमित्त जागरुकता अभियान के वाहक बनें और सेवा कार्यों में अपनी भागीदारी बढ़ाएं।’
2021-04-28