पूर्वोत्तर में 4095 नए कोरोना संक्रमित, 1225 हुए स्वस्थ

– पूर्वोत्तर में 27 मरीजों की मौत

गुवाहाटी, 28 अप्रैल (हि.स.)। असम समेत पूरे पूर्वोत्तर में कोरोना का संक्रमण काफी तेज गति से बढ़ रहा है। सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में असम पहले नंबर पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर त्रिपुरा व तीसरे पर मणिपुर है।

पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 4095 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 3 लाख, 69 हजार, 832 हो गई है। इनमें 3 लाख, 38 हजार, 761 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 1225 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए हैं जबकि 26 हजार, 726 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पूर्वोत्तर में अब तक 2 हजार, 493 मरीजों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 27 नये मरीज की मौत हुई है।

असम में 3 हजार, 132 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2 लाख, 43 हजार, 802 पहुंच गई है, जबकि 2 लाख,21 हजार, 299 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 955 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 19 हजार, 923 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। असम में अब तक 1 हजार, 233 मरीजों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 18 मरीजों की मौत हुई है।

त्रिपुरा में 111 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों  की  संख्या 34 हजार, 735 हो गई है। इनमें 33 हजार 457  मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 44 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 864 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। राज्य में अब तक 391 मरीजों की मौत हो चुकी है।

मणिपुर में 175 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। इसके साथ राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 30 हजार, 742 है जबकि 29 हजार, 317 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 50 नये मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा 1 हजार 032 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। कोरना से मणिपुर में अब तक 393 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 03 मरीजों की मौत हुई है।

अरुणाचल प्रदेश में भी 123 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस तरह राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 17 हजार, 898 है जबकि 17 हजार, 021 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 28 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल 819 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। राज्य में अब तक 58 मरीजों की मौत हुई है।

मेघालय में 147 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 16 हजार, 271 हो गई है जबकि 14 हजार, 650 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 90 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल 1 हजार 456 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।  मेघालय में इस महामारी से 165 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 04 मरीज की मौत हुई है।

नगालैंड में 207 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 13 हजार, 445 है। राज्य में कुल 12 हजार, 151 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 16 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि, 918 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। नगालैंड में कोरोना से अब तक 98 मरीजों की मौत हो चुकी है।

सिक्किम में पिछले 24 घंटों के दौरान 97 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 7 हजार, 426 हो गई है। इनमें से 6 हजार, 133 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 40 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि, 983  मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस राज्य में कोरोना से अब तक 142 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 02 मरीज की मौत हुई है।

मिजोरम में इस बीच 103नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 5 हजार, 513 हो गई है। इनमें से 4 हजार, 733 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 02 मरीज स्वस्थ हुआ है। जबकि 767 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मिजोरम में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 13 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *