रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश ने पूर्व सांसद करुणा शुक्ला के निधन पर किया शोक व्यक्त

रायपुर 27 अप्रैल (हि.स.) । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सांसद करुणा शुक्ला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री बघेल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि करुणा शुक्ला से उनके बहुत आत्मीय पारिवारिक रिश्ते रहे और उनका सतत आशीर्वाद मिलता रहा। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और हम सबको उनका विछोह सहने की शक्ति दे।