कोरोना से लड़ने के लिए 40 अमेरिकी कंपनियों के सीईओ ने वैश्विक टास्क फोर्स का गठन किया

डेलोइट के सीईओ पुनीत रंजन ने बताया कि यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल, यूएस चैंबर्स ऑफ कॉमर्स, यूएस इंडिया स्ट्रैटेजी एंड पार्टनरशिप फोरम बिजनेस राउंडटेबल की सोमवार को बैठक हुई। इस दौरान बताया गया कि भारत को 20000 ऑक्सीजन कंसेंट्रटर्स उपलब्ध कराए जाएंगे। इस पहल के तहत भारत को मेडिकल सप्लाई उपलब्ध कराई जाएगी। इसे ‘ग्लोबल टास्क फोर्स ऑन पैंडेमिक रिस्पांस’ नाम दिया गया है।

सीईओ पुनीत रंजन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस सप्ताह के अंत में अमेरिका की कई कंपनियां साथ में आई। उन्होंने बताया कि हरसंभव मदद पर पर ध्यान देंगे। जैसा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पहली लहर से सफलतापूर्वक निपटने के बाद हम बहुत आश्वस्त हैं, हमारा मनोबल ऊंचा है लेकिन इस लहर ने देश को हिला दिया है। अब हमारी जिम्मेदारी किसी भी तरीके से इससे निपटना है। उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी ऑक्सीजन और उसके कंसंट्रेटर्स हैं। अगले कुछ हफ्तों में भारत में 20,000 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स भेजे जाएंगे।

उन्होंने बताया कि पहली 1,000 मशीनें इस हफ्ते तक पहुंच जाएंगी और 05 मई तक अन्य 11,000 मशीनों के पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि दूसरा मुद्दा 10 लीटर और 45 लीटर की क्षमता से ऑक्सीजन सिलेंडर भेजने का है।

रंजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच बातचीत और भारत को तत्काल चिकित्सा आपूर्ति करने के अमेरिका के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि दोनों देश स्वाभाविक सहयोगी हैं। साथ ही डेलोइट के भारत में करीब 2,000 कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं।

उन्होंने कहा कि स्थिति बहुत भयावह है। विशेषकर उन लोगों के लिए जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है। हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं और हम अपनी ओर से सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *