रुतुराज एक शानदार खिलाड़ी और उनका भविष्य काफी उज्ज्वल : फाफ डु प्लेसिस

मुंबई,26 अप्रैल (हि.स.)।चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और उनका भविष्य काफी उज्ज्वल है।
डु प्लेसिस के साथ ओपनिंग करते हुए गायकवाड़ ने 25 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली जिसमें एक छक्का और चार चौके शामिल थे। दक्षिण अफ्रीकी ने खुद 41 गेंदों पर 50 रन बनाए।
सीएसके ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ रवींद्र जडेजा के आखिरी ओवर में बनाये गए 37 रन की बदौलत 191 रनों का स्कोर खड़ा किया और बाद में जडेजा के 3 विकेट की बदौलत आरसीबी की टीम 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी और सीएसके ने यह मैच 69 रनों से जीत लिया। जडेजा ने सिर्फ 28 गेंदों में 62 रनों की धुआंधार पारी खेली। 
डु प्लेसिस ने मैच के बाद आयोजित एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,”हमें लंबी बैटिंग लाइन-अप मिली है, लेकिन आपको पारी की शुरुआत अच्छी करनी होती है। मैंने और रुतुराज ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। हम एक-दूसरे के पूरक हैं। वह एक शानदार खिलाड़ी है और उसका आगे का भविष्य काफी उज्ज्वल है।”
डु प्लेसिस ने रवींद्र जडेजा के पारी की तारीफ करते हुए कहा,”उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। जाहिर है, इस सीजन में जडेजा बहुत अच्छा खेल रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी में काफी सुधार हुआ है। वह हमारे लिए बल्ले के साथ बहुत अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बन गया हैं। आखिरी ओवर में जो हुआ वह काफी शानदार था। जडेजा प्रैक्टिस में काफी छक्के लगाते हैं। 19 ओवर तक बराबरी का स्कोर था और हमने 160-165 के स्कोर तक पहुंचने की उम्मीद लगाई थी। लेकिन अंत में जडेजा ने धीमी विकेट पर शानदार हिटिंग की और मैच हमारे पक्ष में कर दिया।” 
बता दें कि बल्ले के बाद जडेजा ने गेंद से भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने 4 ओवरों में 13 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्हें इमरान ताहिर का अच्छा साथ मिला। ताहिर ने अपने 4 ओवरों में 16 रन देकर दो विकेट लिए परिणामस्वरूप आरसीबी की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी और मैच 69 रनों से हार गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *