जगदलपुर : भारत बंद को सफल बनाने नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया

जगदलपुर, 26  अप्रैल (हि.स.)। नक्सलियों ने  सोमवार को तीन कृषि कानून के विरोध में भारत बंद का ऐलान किया है I भारत बंद को सफल बनाने नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। सुकमा, दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने कहीं वाहनों को आग लगाई तो कहीं पर सड़क काट दी, नक्सलियों ने बंद को सफल बनाने पिछले दिनों छुटपुट घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं। नक्सली उत्पात और कोरोना लॉकडाउन के चलते नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भय का वातावरण देखा जा रहा है।

बस्तर संभाग में लगातार घटनाओं को अंजाम देकर नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। हाल के दिनों में नक्सलियों ने हत्या की लगातार बड़ी घटना को बीजापुर में अंजाम दिया था। 22 और 23 अप्रैल को भी नक्सलियों की बड़ी हलचल देखी गई, जिसमें 22 अप्रैल को नक्सलियों ने बैनर लगाकर गीदम ब्लॉक में दहशत फैलाने की कोशिश की I मालेवाही और सातधार पुल के बीच नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने दुकानदारों और निजी वाहनों को इस सड़क मार्ग से ना गुजरने की हिदायत दी है। 22 अप्रैल की रात नक्सलियों ने गढ़चिरौली जिले के गट्टा पुलिस कैंप पर हमला किया, लेकिन नक्सली जवानों को नुकसान नहीं पहुंचा सके। जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खउ़े हुए। नक्सलियों ने हमले के लिए ग्रेनेड का उपयोग किया। 23 अप्रैल को दंतेवाड़ा में सड़क निर्माण कार्य में लगी एक मिक्चर मशीन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। 23 अप्रैल की रात नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में पैसेंजर ट्रेन को डिरेल करने का प्रयास किया, ट्रेन में भारत बंद के पर्चे बांटे। 24 अप्रैल की रात नक्सलियों ने नारायणपुर में सड़क निर्माण में लगे जेसीबी पर आग लगा दी। बता दें इसी इलाके से दिन में सुरक्षा बलों ने 02 आईईडी भी बरामद किए थे। 24 अप्रैल की रात नक्सलियों ने कामतेड़ा में बीएसएफ कैंप पर हमला किया I इस दौरान कैंप में 03 ग्रेनेड दागे गए। लेकिन ग्रेनेड नहीं फटने से नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *