‘द कपिल शर्मा शो ‘में नजर आ चुकी कॉमेडियन व प्लेबैक सिंगर सुगंधा मिश्रा और कॉमेडियन संकेत भोसले की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। दोनों की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर सामने आई है, जिसे सुगंधा ने अपने इस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है। इन तस्वीरों में सुगंधा पारम्परिक परिधान में मेहंदी रचाये हुए नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर सुगंधा की मेहंदी सेरमनी की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। गौरतलब है सुगंधा और संकेत भोसले ने हाल ही में सगाई की थी और इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा भी की थी। सुगंधा और संकेत दोनों सोनी टीवी के मशहूर शो ‘ द कपिल शर्मा शो’ में नजर आ चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार सुगंधा और संकेत की शादी लुधियाना में हो रही है, कोरोना काल को देखते हुए इस शादी में सिर्फ 20 लोग ही शामिल होंगे।