शेयर बाजार में तेजी का माहौल, सेंसेक्स में 789 अंक की उछाल

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)।लगातार तीन हफ्ते से गिरावट का सामना कर रहे भारतीय शेयर बाजार ने इस हफ्ते की शुरुआत अच्छी की है। सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ खुले और दोपहर 12 बजे तक उनके कारोबार में तेजी बनी हुई थी। आज बीएसई सेंसेक्स ने 318.92 अंक और निफ्टी 108.1 अंक की उछाल के साथ दिन की शुरुआत की। शेयर बाजार में लगातार लिवाली का रुख बना हुआ है, जिसके कारण निवेशकों का उत्साह भी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। इस लिवाली के बल पर ही सेंसेक्स आज 789 अंकों की छलांग लगाकर 48667.98 के स्तर तक पहुंचा। हालांकि इस स्तर पर बाजार देर तक टिक नहीं सका। दोपहर 12 बजे सेंसेक्स 617.70 अंक की तेजी के साथ 48496.15 के स्तर पर और निफ्टी 173.70 अंक की तेजी के साथ 14515.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।आज बाजार खुलने के बाद से ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के हर सेक्टर में तेजी का रुख बना और सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में नजर आए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों में तेजी का रुख बना हुआ ननजर आया। खासकर बैंकिंग सेक्टर ने आज सुबह से ही अच्छी तेजी दिखाई। जिसके कारण बीएसई बैंक इंडेक्स (बैकेक्स) ने ढाई फीसदी तक की छलांग लगा ली। इसी तरह मेटल, फाइनेंस, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स भी सवा से पौने दो फीसदी तक मजबूत हुए। बीएसई सेंसेक्स में शामिल सिर्फ तीन शेयरों में ही कमजोरी रही, जबकि 27 शेयरों ने बढ़त दिखाई है। कमजोरी दिखाने वाले शेयरों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर 1.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 944.30 रुपये तक फिसल गए, जबकि सन फार्मा का शेयर 0.38 फीसदी और पावर ग्रिड का शेयर 0.21 फीसदी तक लुढ़क गया। बैंकेक्स की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 4.82 फीसदी की छलांग लगाकर 598.25 रुपये तक पहुंच गए। वहीं भारतीय स्टेट बैंक के शेयर 2.88 फीसदी की बढ़त के साथ 346.15 रुपये तक चढ़े। इसी तरह एक्सिस बैंक के शेयरों में 2.82 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 2.76 फीसदी और ओएनजीसी के शेयरों में 2.34 फीसदी तक की उछाल नजर आई। ओसवाल सिक्योरिटीज की रिसर्च हेड जयंती गुप्ता का कहना है कि कोरोना की तेज रफ्तार से बाजार में डर का माहौल जरूर है, लेकिन कई राज्यों में कोरोना की स्थिति काबू में आने के संकेत दे रही है, जिससे बाजार को कुछ राहत मिल सकती है। भारतीय बाजार को वैक्सीनेशन से भी रिकवरी की उम्मीद है। इसके साथ ही आज चौतरफा खरीदारी और मजबूत वैश्विक संकेतों ने तभी बाजार को राहत दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *