नई दिल्ली, 25 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कोविड-19 को हराने के लिए सामूहिक अनुशासन का आह्वान किया है।
राष्ट्रपति कोविंद ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय को महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान महावीर ने ‘अहिंसा परमो धर्म:’ तथा ‘जियो और जीने दो’ के आदर्शों के माध्यम से मानवता को नई राह दिखाई। आइए, हमसब उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करें व सामूहिक अनुशासन के बल पर कोविड-19 को हराने का संकल्प लें।”