मोर्गन ने राजस्थान के खिलाफ हार का कारण खराब बल्लेबाजी बताया

मुंबई, 25 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट से मिली शिकस्त के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने हार का कारण खराब बल्लेबाजी बताया है।

केकेआर ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 133 रन बनाया,जवाब में राजस्थान ने 18.5 ओवरों में 4 विकेट पर 134 रन बनाकर जीत हासिल की।

मोर्गन के मैच के बाद कहा,”खराब बल्लेबाजी ने हमें पीछे कर दिया। हम शुरुआत से ही मैच में पीछे थे। राजस्थान ने पिच को बेहतर तरीके से अपनाया। हमने लगभग 40 रन कम बनाए,जो टी20 मैच में बहुत होता है। विकेट उतना अच्छा नहीं था। यह अपने आप में एक चुनौती थी।”

मोर्गन ने आगे कहा कि जब भी हमने आक्रमण करने का विकल्प आजमाने का प्रयास किया, विकेट गंवा दिया। इससे निचले क्रम पर काफी कुछ करने के लिए रह गया जो नहीं हो पाया। इरादों के साथ खेलने से दिमाग सही रहता है। हम लड़कों से फ्री फ्लो क्रिकेट चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से आज ऐसा नहीं हो पाया।