दिल्ली के एसवीपी कोविड अस्पताल में बढ़ाया गया मेडिकल स्टाफ

– ​सेना के अस्पतालों से केवल तीन दिनों में तैनात किये डॉक्टर और विशेषज्ञ 
– इसबार भर्ती हुए गंभीर मरीज ​​पिछले साल ​की तुलना में आठ गुना से अधिक
नई दिल्ली, 25 अप्रैल (हि.स.)। सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) ने कोविड-19 मामलों में आयी तेजी से निपटने के लिए दिल्ली के सरदार वल्लभभाई पटेल (एसवीपी) कोविड अस्पताल में डॉक्टरों और पराचिकित्सीय कर्मियों समेत अतिरिक्त स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की है। इनमें विशेषज्ञ, महाविशेषज्ञ और अर्ध चिकित्साकर्मियों सहित अतिरिक्त डॉक्टर भी शामिल हैं।
​रक्षा ​मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार 2020 में ​बनाये गए कोविड ​अस्पताल में 294 डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी तैनात किए गए थे​ लेकिन 2021 में 378 डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी तैनात किए गए हैं। 2020 में इनमें 132 डॉक्टर शामिल थे जबकि 2021 में यह संख्या 164 है। पिछले साल केवल 18 विशेषज्ञ तैनात किए गए थे जबकि इस साल 43 विशेषज्ञ और 17 महाविशेषज्ञ ​तैनात किये गए ​हैं।​ ​इस साल स्वास्थ्य कर्मियों को एक जगह जुटाने का काम केवल तीन दिनों के बेहद कम समय में पूरा किया गया है। ​​​सेना के अस्पतालों में पहले से काम के दबाव के बावजूद इन विशेषज्ञों और अति विशिष्टता वाले चिकित्सकों को एसवीपी में तैनात किया गया है।​ ​​यानी इस साल एसवीपी अस्पताल में पिछले साल की तुलना में अधिक और तेजी से प्रयास किए गए​ हैं​।
​प्रवक्ता के मुताबिक इस साल जब 19 अप्रैल, 2021 को 250 बिस्तरों के साथ इस अस्पताल को खोला गया​ तो दिल्ली में कोविड मामलों ​की तेजी के कारण दो घंटे के भीतर ही सभी 250 बिस्तर भर गए। ​इन सभी मरीजों की हालत गंभीर थी और वे ऑक्सीजन पर निर्भर थे। इस बार भर्ती किए गए गंभीर मरीज ​​पिछले साल कोविड के चलते सबसे खराब स्थिति वाले समय की ​​तुलना में आठ गुना से अधिक​ हैं​।​ दिल्ली के सरदार वल्लभभाई पटेल कोविड अस्पताल में तैनात किये गए स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टरों और विशेषज्ञों का विवरण निम्न है:-​

स्वास्थ्य पेशेवर20202021
डॉक्टरचिकित्सा अधिकारीविशेषज्ञमहाविशेषज्ञ 114180 1044317
अर्ध चिकित्साकर्मी162214
कुल294 378

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *