यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम चेहरों पर मुस्कुराहट के साथ खेलें : क्रिस मॉरिस

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (हि.स.)। भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने काफी खतरनाक रूप ले लिया है। संक्रमण के रोजाना तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और महत्वपूर्ण दवाइयों और ऑक्सीजन की कमी ने संकट को और बढ़ा दिया है। भारत में बढ़ रहे कोरोना संकट को लेकर राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस ने कहा कि देश में जो हो रहा है,उसे समझ पाना बेहद मुश्किल है और खिलाड़ियों की यह जिम्मेदारी है कि वह  चेहरों पर मुस्कुराहट के साथ खेलें।

बता दें कि राजस्थान ने शनिवार रात खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। मॉरिस ने मैच चार विकेट लिए। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 133 रन ही बना सकी।

मैच के बाद मॉरिस ने कहा, ‘‘जो हो रहा है उसे समझ पाना बेहद मुश्किल है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम चेहरों पर मुस्कुराहट के साथ खेलें, क्योंकि हमारे पास मुस्कुराने का कारण है और हम स्वस्थ हैं और हमें क्रिकेट खेलने को मिल रहा है।”

मॉरिस ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि घरों में हमें देख रहे लोगों को खुश कर पाएंगे। हम जीते या हारें, यह लोगों को खुश करने का मौका है, अगर इससे लोगों को खुश होने का मौका मिलता है तो एक खेल के रूप में हम अच्छा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि राजस्थान के खिलाफ केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 133 रन बनाया,जवाब में राजस्थान ने संजू सैमसन और डेविड मिलर के क्रमशः 42 और 24 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 18.5 ओवरों में 4 विकेट पर 134 रन बनाकर जीत हासिल की। सैमसन और मिलर के अलावा यशस्वी जायसवाल और शिवम दूबे ने भी 22-22 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *