इंदौर, 25 अप्रैल (हि.स.)। जिले में कोरोना कर्फ्यू को देखते हुए 30 अप्रैल तक अधिकांश पेट्रोल पंप बंद रखने के आदेश दिये गए थे। लेकिन खुले रहने वाले पेट्रोल पंप पर उमड़ती भीड़ और संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए रविवार को प्रशासन ने सभी पेट्रोल पंप सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक खुले रखने के आदेश दिये हैं।
इंदौर में तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए 30 अप्रैल तक जिले में जनता कर्फ्यू लागू किया था। इस दौरान जिले के नगरीय निकाय एवं महू कैंट के तहत संचालित होने वाले चिह्नित पेट्रोल पंपों से ही डीजल तथा पेट्रोल बेचे जाने की व्यवस्था की गई थी। इसके अनुसार पहले 20 पेट्रोल पंपों को खुलने की परमिशन मिली थी तथा बाद में 16 और पेट्रोल पंप को परमिशन दे दी गई थी। इसके बावजूद पेट्रोल पंपों पर सुबह से ही भीड़ नजर आती थी। इसे देखते हुए प्रशासन ने सभी पम्प को खोलने के आदेश दे दिए हैं। कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर ने रविवार को एक आदेश जारी कर सभी पंपों को सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक खुले रखने की छूट दे दी है।