कोरोना मदद: राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने आक्सीजन के लिए दी 50 लाख रुपये की सहायता राशि

 पिछले वर्ष भी कोरोना संक्रमण काल में अपनी निधि से की थी मदद

कानपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आम जनमानस से लेकर राजनेता मदद को फिर से हाथ बढ़ा रहे हैं। रविवार को राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के आक्सीजन के लिए 50 लाख रुपये की सहायता अपनी निधि से की। मंत्री ने सीडीओ के नाम पत्र जारी कर उपरोक्त धनराशि आक्सीजन में खर्च करने की संस्तुति दी है।
कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर की अपेक्षा लोगों के बीच अधिक घातक साबित हो रही है और आक्सीजन की कमी के चलते बराबर मरीज अस्पतालों में दम तोड़ रहे हैं। इसको लेकर शहरवासियों से लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। यह अलग बात है कि मनोवैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना से कम भय से अधिक लोग मर रहे हैं। इन सभी के बीच आक्सीजन की समस्या को इंकार नहीं किया जा सकता। इसको लेकर आमजनमानस से लेकर राजनेता भी आगे आ रहे हैं और कल्याणपुर विधायिका व उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार भी पीछे नहीं है। मंत्री ने रविवार को पत्र मुख्य विकास अधिकारी डा. महेन्द्र कुमार को पत्र लिखकर कहा कि मेरी विधायक निधि से 50 लाख रुपया कोरोना मरीजों के लिए आक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए यथाशक्ति अवमुक्त कर दिये जायें। इससे पहले भी मंत्री ने पिछले वर्ष कोरोना काल में भी बड़ी मदद की थी। मंत्री ने कहा कि इस आपदा में सभी समर्थवान व्यक्ति को आगे आना चाहिये और कोरोना मरीजों का हौसला बढ़ायें, ताकि उन्हे मानसिक मजबूती मिल सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *