पंजाब से मिली हार के बाद बोले रोहित- टीम की बल्लेबाजी में कमी

चेन्नई, 24 अप्रैल (हि.स.)।इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 17वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली 09 विकेट से करारी शिकस्त से निराश मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने माना कि उनकी ताकतवर बल्लेबाजी में ‘कुछ कमी है’। 
 मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने अभी तक अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेला है। रोहित ने मैच के बाद कहा, “हमारे बल्लेबाजी में कुछ कमी है, हम 20 ओवरों तक जिस अंदाज में बल्लेबाजी करना चाहते हैं, वैसा नहीं कर पा रहे हैं।” 
 मुंबई ने पंजाब के खिलाफ नौ विकेट पर 131 रन ही बनाए,जिसका पंजाब ने आराम से पीछा किया। चेपक की विकेट काफी धीमी है लेकिन रोहित को लगता है कि उनकी टीम ने 20 से 30 रन कम बनाये। रोहित ने कहा,”मुझे अभी भी लगता है कि चेन्नई के पिच पर बल्लेबाजी करना बुरा नहीं है। आपने देखा कि कैसे पंजाब किंग्स ने बल्लेबाजी की और 9 विकेट से मैच जीत लिया। यही वह चीज है,जो हमारी बल्लेबाजी से गायब है।” 
 रोहित ने आगे कहा,”अगर आपको इस विकेट पर 150-160 मिलते हैं तो आप हमेशा खेल में बने रहते हैं, यही वह चीज है जो हम पिछले दो मैचों में नहीं कर पाए। हमने पहले भी पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन आज हम ऐसा करने में नाकाम रहे।” 
 बता दें कि मुंबई के खिलाफ मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा (63) के बेहतरीन अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव के 33 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 131 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने कप्तान केएल राहुल (नाबाद 60) और क्रिस गेल (नाबाद 43) के बेहतरीन पारियों की बदौलत 17.4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *