घर में घुसकर युवती की हत्या

रुड़की, 24 अप्रैल ( हि.स. ) |  गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर में शनिवार दोपहर अपने दो साथियो के साथ पहुंचे हैदर नाम के युवक ने एक घर में घुसकर युवती का गला रेतकर हत्या कर दी। शोर मचन पर पर दो युवक भाग गए है।  हैदर को लोगो ने मौके पर ही पकड़ लिया है।  पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।  पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। मामला दो समुदाय से जुड़ा है। सिविल अस्पताल में  लोगों की भीड़ है। पुलिस आरोपित के दोनों फरार साथियो की तलाश कर रही है।