मोदी के नेतृत्व में ग्रामसभाओं का हुआ आधुनिकीकरण और सशक्तिकरण : नड्डा

नई दिल्ली, 24  अप्रैल (हि.स.)।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामसभाओं के आधुनिकीकरण और सशक्तिकरण को  बहुत ज्यादा प्रोत्साहन मिला है।

नड्डा ने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ग्राम सभाओं के आधुनिकीकरण और सशक्तीकरण को बहुत जरूरी प्रोत्साहन मिला। आज, स्वामित्व योजना के राष्ट्रव्यापी शुरुआत से मानचित्रण और सर्वेक्षण में सुधार होगा और यह ग्रामीणों द्वारा वित्तीय संपत्ति के रूप में संपत्ति का उपयोग करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।”

उल्लेखनीय है कि गावों में रिहायशी जायदाद का ड्रोन से सर्वेक्षण कर लोगों को उसके मालिकाना हक का दस्तावेज मुहैया करवाने वाली स्वामित्व योजना की आज से शुरुआत हो रही है।