नई दिल्ली, 24 अप्रैल (हि.स.)। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि विकेट आईपीएल 2021 के सीजन को बेकार नहीं करेगा और टीमें लगातार 160- 170 के आसपास स्कोर कर सकेंगी। उनकी यह टिप्पणी चेन्नई के पिचों को लेकर आई है, जहां की पिचों पर खेले गए मैचों में लगातार कम स्कोर बने हैं। यहां तक कि दिग्गज बल्लेबाजों से सजी मुंबई इंडियंस की टीम भी चेन्नई में खेले गए पांच मैचों में एक बार भी 170-180 के स्कोर तक नहीं पहुंच सकी।
स्टोक्स ने ट्वीट किया, ” उम्मीद है कि विकेट आईपीएल 2021 के सीजन को बेकार नहीं करेगा, जैसे-जैसे ये टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, किसी भी विकेट पर न्यूनतन स्कोर 160 से 170 के बीच बनना चाहिए। ये 130 से 140 के बीच बन रहा है जो कि ‘कचरा’ विकेट की वजह से है।”
बता दें कि शुक्रवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 131 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स ने इस लक्ष्य को 17.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिलकर लिया। पंजाब की तरफ से केएल राहुल ने 60 रन और क्रिस गेल ने 43 रन बनाए।
2021-04-24