पेरिस, 24 (हि.स.)। पेरिस के नजदीक रामबुलेट इलाके में एक शख्स ने पुलिस थाने में घुसकर 49 वर्षीय महिला पुलिस अधिकारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने हमलावर को मार गिराया। घटना के आतंकी वारदात होने की आशंका से इनकार नहीं किया गया है।
फ्रांस में शुक्रवार को फिर से सनसनीखेज वारदात हुई। एक शख्स ने थाने में घुसकर महिला पुलिसकर्मी के गले पर लंबे चाकू से लगातार वार किए। इससे महिला ने कुछ ही मिनट में दम तोड़ दिया। थाने में तैनात सुरक्षा गार्ड ने हमलावर को घेरकर गोली मार दी।
शुरुआती जांच में पता चला चला है कि हमलावर ट्यूनीशिया का नागरिक था और वैध दस्तावेज के साथ फ्रांस में रह रहा था। अभीतक उसके द्वारा वारदात के दौरान किसी तरह की नस्ली नारेबाजी करने की जानकारी नहीं मिली है। हमलावर का कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने नहीं आया है।
फ्रांस पिछले कुछ वर्षो से लगातार आतंकी हमले झेल रहा है। करीब छह महीने पहले एक युवक ने शिक्षक की दिनदहाड़े गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने महिला पुलिस अधिकारी की हत्या की निंदा करते हुए उसे कायराना हरकत बताया है।