संशोधनः स्टोरी संख्या- 1367325
(सीएम की तरफ से मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख व घायलों के लिए एक लाख की सहायता)
मुंबई, 23 अप्रैल (हि.स.)। मुंबई से सटे विरार में स्थित विजय वल्लभ अस्पताल के आईसीयू में लगी आग के चलते अबतक 13 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, इस आग को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजय-वल्लभ अस्पताल प्रबंधन ने फायर ऑडिट नहीं करवाया था, नतीजतन यह हादसा पेश आया। फिलहाल जिला कलेक्टर डॉ. मानिक गुलसल ने अबतक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
विजय वल्लभ अस्पताल कि दूसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू में शुक्रवार तड़के 3 बजे आग लगी। फिलहाल दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। अस्पताल में इलाज कर रहे मरीजो को अन्य अस्पतालों मे शिफ्ट किया जा रहा है। हादसे के वक्त आईसीयू में 17 कोरोना मरीजो का इलाज चल रहा था। हादसे में इनमें से 13 मरीजो की झुलसकर मृत्यु हो गई। मृतको में 5 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं।
मृतकों के नामों की सूची
उमा सुरेश कांगुटकर, नीलेश भोईर, पुखराज वल्लभदास वैष्णव, रजनी आर कडू, नरेंद्र शंकर शिंदे, जनार्दन मोरेश्वर म्हात्रे, कुमार किशोर दोषी, रमेश टी उपनयन, प्रवीण शिवलाल गोड़ा, अमेय राजेश राउत, रामा अन्ना म्हात्रे, सुवर्णा एस पीतल, सुप्रिया देशमुखमुख्यमंत्री द्वारा सहायता राशि की घोषणामुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आग से मरनेवाले मरीजों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल मरीजों की सहायता के लिए 1 लाख रुपये की घोषणा की।