नई दिल्ली, 23 अप्रैल (हि. स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुंबई के विरार स्थित अस्पताल में आग लगने की घटना पर दुख जताया है।
शाह ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “वसई विरार के एक कोविड अस्पताल में आग लगने से हुई हृदयविदारक दुर्घटना के समाचार से अत्यंत दुःखी हूँ। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं व ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”
उल्लेखनीय है कि मुंबई के विरार स्थित विजय बल्लभ अस्पताल में आग लग गई। यह आग कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी। हादसे में 13 लोगों के मारे जाने की खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची।
महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अस्पताल में आग लगने के कारण 13 लोगों की मौत हो गई। जब अस्पताल में आग लगी उस समय आईसीयू वार्ड में 17 लोग मौजूद थे। आग लगने की घटना के पीछे प्रारंभिक कारण शॉट-सर्किट होना बताया जा रहा है।
2021-04-23